Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आयकर घोषणा योजना के तहत आए 67382 करोड़ रुपये, अनुमान से 2000 करोड़ अधिक

नई दिल्ली: सरकार ने रविवार को कहा कि आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत घोषित काले धन की राशि बढ़कर 67,382 करोड़ रुपये हो गई है। यद्यपि इसमें दो भारी खुलासों को शामिल नहीं किया

IANS IANS
Updated on: December 04, 2016 20:39 IST
currency notes- India TV Hindi
currency notes

नई दिल्ली: सरकार ने रविवार को कहा कि आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत घोषित काले धन की राशि बढ़कर 67,382 करोड़ रुपये हो गई है। यद्यपि इसमें दो भारी खुलासों को शामिल नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "अंतिम गणना के बाद घोषणा से प्राप्त वास्तविक धनराशि 67,382 करोड़ रुपये हैं, जिसे 71,726 घोषणाकर्ताओं ने घोषित किए हैं।"

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

बयान में कहा गया है, "पहली अक्टूबर, 2016 को घोषणा की गई थी कि 64,275 घोषणाकर्ताओं से कुल 65,250 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।" आयकर विभाग ने अहमदाबाद स्थित महेशकुमार चंपकलाल शाह, और मुंबई स्थित एक अन्य के द्वारा की गई 13,860 करोड़ रुपये की घोषणा को इसमें शामिल नहीं किया है। बयान में कहा गया है, "प्राप्त घोषणाओं में दो घोषणाएं अधिक धनराशि की थी, जिन्हें उपरोक्त रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि उन्हें संदेहास्पद प्रकृति का पाया गया।"

बयान में कहा गया है कि मुंबई के बांद्रा निवासी चार सदस्यीय परिवार के मालिक अब्दुल रज्जाक मोहम्मद सईद ने कुल दो लाख करोड़ रुपये की घोषणा की, जिसे आयकर विभाग ने खारिज कर दिया, क्योंकि चार पैन में से तीन मूल रूप से अजमेर के थे, जिन्हें सितंबर 2016 में ही मुंबई स्थानांतरित किया गया था।

मंत्रालय ने कहा, "उचित जांच के बाद पाया गया कि ये घोषणाकर्ता संदिग्ध प्रकृति के हैं और इनका कारोबार छोटा है, और घोषणा का दुरुपयोग किया जा सकता है।" बयान में कहा गया है, "इसलिए उचित विचार के बाद आयकर विभाग ने 30 नवंबर को निर्णय लिया कि इन दोनों घोषणाओं (दो लाख करोड़ रुपये और 13,860 करोड़ रुपये) को खारिज कर दिया जाए। विभाग ने इन झूठी घोषणाओं के पीछे के इरादे का पता लगाने के लिए इन घोषणाकर्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement