Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

आर्मी पर्चा लीक मामले में 1 सैनिक अधिकारी सहित 21 संदिग्ध गिरफ्तार

पणजी: आर्मी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में अब तक 21 संदिग्धों को पुणे, नागपुर और पणजी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिटायर्ड सेना अधिकारी और सीनियर

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 27, 2017 8:14 IST
Army exam paper leak- India TV Hindi
Army exam paper leak

पणजी: आर्मी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में अब तक 21 संदिग्धों को पुणे, नागपुर और पणजी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिटायर्ड सेना अधिकारी और सीनियर अर्धसैनिक बल के अधिकारी भी शामिल हैं। 

पुलिस ने रविवार की सुबह गोवा के अंजुना गांव के बार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार सुबह कुछ छात्र अवैध रूप से हासिल पर्चा को हल कर रहे थे। 

सेना और पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया, आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि लीक किया गया प्रश्नपत्र मूल प्रश्नपत्र से पूरी तरह से मिलता है। पुलिस ने यह भी बताया कि पेपर लीक करने की प्रक्रिया फोन पर मेसेज के जरिए किया गया था। भर्ती परीक्षा सिपाही (जनरल ड्यूटी, क्लर्क और ट्रेडमेन) के लिए होनी थी। इस नौकरी के लिए योग्यता आठवीं से 12वीं पास तक है।

पुणे से गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से एक सेना के खड़की केंद्र का एक लांस नायक और सतारा जिले के पलटन का सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करवाने वाले प्राइवेट अकैडमी का डायरेक्टर भी है। पुलिस ने बताया कि बाकी लोग ड्राइवर और एजेंट्स से थे जो मुख्य संदिग्धों को इस प्रक्रिया में सहायता कर रहे थे। दूसरे नौ संदिग्ध नागपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक नागपुर के काटोल तहसील का रहने वाला है।

लिस ने बताया कि लीक प्रश्नपत्र का फायदा उठाने वाले 210 कैंडिडेट्स को पुणे के एक मैरिज हॉल से पकड़ा गया। सभी कैंडिडेट्स को एजेंट्स से प्रश्नपत्र मिला था और वो लोग वहां लीक किए गए प्रश्नपत्र के उत्तर जानने के लिए जमा हुए थे। सवाल-जवाब के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। गोवा से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक बीएसएफ जवान भी है।

जांच में जुटी टीम को इसके पीछे किसी संगठित रैकिट के हाथ होने का शक़ है। इस रैकिट में ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं जो आर्मी में नौकरी के लिए कोचिंग सेंटर चलाते हैं। जांच टीम के अनुसार कुछ भीतर के लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं जो परीक्षा और प्रश्नपत्र से जुड़े काम देखते हों।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement