Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

12 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट जमा हुए: RBI

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक लोगों ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के करीब 12 लाख करोड़

IANS IANS
Updated on: December 07, 2016 17:24 IST
old notes- India TV Hindi
old notes

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक लोगों ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये जमा कराए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने बताया, "अब तक पुराने नोटों के 11.85 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।"

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

आर. गांधी ने रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक संवाददात सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को यथावत रखा है।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस. एस. मुंद्रा ने कहा कि नोटबंदी का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर पर असर 'महज 15 आधार अंकों का होगा और यह अस्थाई होगा।'

शीर्ष बैंक ने हालांकि जीडीपी विकास दर का पूर्वानुमान 50 आधार अंकों तक घटा दिया है और इसे पूर्व में लगाए गए अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement