Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अरविंद केजरीवाल रामजस मुद्दे पर उपराज्यपाल से मिलेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा को दुष्कर्म की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे।

IANS IANS
Published on: February 28, 2017 12:29 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा को दुष्कर्म की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे।

केजरीवाल ने साथ ही आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के निर्देश पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाए गए।

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के एक कैप्टन की बेटी गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के मद्देनजर एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी गई।

केजरीवाल ने इससे पहले रामजस कॉलेज में हुई हिंसा और कौर को मिली धमकियों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था।

उल्लेखनीय है कि एबीवीपी द्वारा एक सेमीनार को जबरन रद्द कराए जाने के बाद 22 फरवरी को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) और एबीवीपी के बीच रामजस कॉलेज के बाहर झड़प हो गई थी। एबीवीपी सेमीनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किए जाने से नाराज था।

खालिद को पिछले साल कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement