Friday, March 29, 2024
Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार से पहली बार रवाना होगी, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन

बुधवार शाम 7 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन यात्रियों को लेकर अगरतला के लिए रवाना हो जाएगी। रात 12 बजकर 29 मिनट पर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी जहां इसका ठहराव पांच मिनट होगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 07, 2017 20:20 IST
Rajdhani express- India TV Hindi
Rajdhani express

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन को पहली राजधानी एक्सप्रेस (20502) का तोहफा मिलने जा रहा है। बुधवार से औपचारिक तौर पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से नॉर्थ ईस्ट की ओर जानेवाले यात्री अगरतला राजधानी एक्सप्रेस से सफर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। अगरतला से 6 नवंबर को रवाना हुई यह ट्रेन बुधवार दोपहर पहली बार आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लेकर पहुंचेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक तौर पर इन दोनों स्टेशनों के बीच अपने सफर को पूरा करेगी। 

बुधवार शाम 7 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन यात्रियों को लेकर अगरतला के लिए रवाना हो जाएगी। रात 12 बजकर 29 मिनट पर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी जहां इसका ठहराव पांच मिनट होगा। रात 12 बजकर 34 मिनट पर यह ट्रेन यहां से रवाना होगी और सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर मुगलसराय स्टेशन पहुंचेगी। यहां इसका ठहराव 10 मिनट का होगा। मुगलसराय से सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर रवाना होने के बाद सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन पाटलिपुत्रा स्टेशन पहुंचेगी। अगरतला से यह ट्रेन हर सोमवार को रवाना होगी जबकि आनंद विहार 

आपको बता दें इस ट्रेन को 28 अक्टूबर को अगरतला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह एक औपचारिक उद्घाटन था जिसके बाद यात्रियों के साथ इस ट्रेन को 6 नवंबर को अगरतला से आनंद विहार के लिए रवाना किया गया। आपको बता दें कि असम का गुवाहाटी और डिब्रगढ़ के साथ ही इटानगर के बाद अगरतला राजधानी एक्सप्रेस से जुड़नेवाला पूर्वोत्तर भारत का चौथा शहर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement