Friday, April 26, 2024
Advertisement

अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, डीसा में करेंगे डेरी प्लांट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय गुजरात दौरे के तहत अहमदाबाद पहुंच गए है। यहां से पीएम मोदी डीसी के लिए रवाना हो गए है। जो कि उत्तर गुजरात के बनारसकांठा जिले का प्रमुख शहर है। पीएम यहां पर बनास डेरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: December 10, 2016 11:20 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय गुजरात दौरे के तहत अहमदाबाद पहुंच गए है। यहां से पीएम मोदी डीसी के लिए रवाना हो गए है। जो कि उत्तर गुजरात के बनारसकांठा जिले का प्रमुख शहर है। पीएम यहां पर बनास डेरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

बनास डेरी प्लांट करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यहां पर पीएम दूध की एक खास वेराइटी को भी लांच करेंगे, जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है। इस प्लांट का उद्घाटन करने के बाद डीसा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डीसा में संबोधित करके पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से गांधीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।

जिसकी पूरी तैयारी करने तके लिए राज्य सरकार के मंत्री शंकर चौधरी यहां पर डेरा डाले हुए है। पांड्या ने कहा कि मोदी दीसा में अपने कार्यक्रम के बाद गांधीनगर के कोबा इलाके में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां वह पार्टी के स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे।

यह दौरा मोदी का दुजरात में 4 महीने में 5वां दौरा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement