Friday, April 19, 2024
Advertisement

मुरादाबाद में बोले पीएम मोदी, ''देश की जनता-जनार्दन ही मेरा हाईकमान''

बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकारें केवल घोषणाएं करने के लिए नहीं होती हैं। सरकारें योजनाओं को बनाकर योजनाएं लागू करने के लिए होती हैं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2016 16:08 IST
Narendra MOdi- India TV Hindi
Image Source : PTI Narendra MOdi

मुरादाबाद:बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें केवल घोषणाएं करने के लिए नहीं होती हैं। सरकारें योजनाओं को बनाकर योजनाएं लागू करने के लिए होती हैं। 

पीएम का भाषण LIVE

  • नौजवान लोगों को पैसे चुकाने की नई तकनीक से अवगत कराएं
  • मैं बेईमानी के सभी रास्ते बंद करना चाहता हूं
  • नोटें छाप-छाप कर बेईमानों की मदद नहीं करना चाहता हूं
  • देश के सामान्य लोग बेईमानी से त्रस्त हो चुके हैं
  • देश के लोगों ने ईमानदारी की लड़ाई को अपने कंधों पर उठा लिया है
  • मनी-मनी करने वाले आज मोदी-मोदी कह रहे हैं
  • कभी अमीर को गरीब के पैर पकड़े देखा है?
  • बैंक के बाहर तो कतारें हैं ही गरीबों के घर के बाहर अमीरों की कतार लगी है
  • बैंक के बाहर तो जिनके अंदर माद्दा है वो खड़े हैं
  • बेईमान तो गरीबों के घर के आगे लाइन लगाए हैं
  • जनधन का एक पैसा भी मत उठाइये। वो रोज घर के चक्कर लगाएगा।
  • ज्यादा दादागीरी करे तो बोलिए कि मोदी को चिट्ठी लिखता हूं।
  • हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर चल पड़ेंगे
  • मेरी फकीरी ने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है
  • इस देश के आधे से अधिक लोगों को बैंकों के दरवाजे
  • मेरे ही देश में लोग मुझे गुनहगार कह रहे हैं
  • क्या मेरा यही गुनाह है कि  भ्रष्टाचारियों के दिन बुरे हो रहे हैं
  • गरीबों का हक छीननेवालों को हिसाब देना पड़ रहा है
  • हिंदुस्तान की पाई-पाई पर जनता का अधिकार है
  • मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं
  • 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा
  • घोषणा करके हिसाब देनेवाली पहली सरकार आपके चरणों में बैठी है
  • देश की जनता ही हमारी मालिक है
  • प्रधानमंत्री के भी मालिक इस देश की जनता है
  • देश की जनता जनार्दन ही मेरा हाइकमान है
  • जो काम 70 साल में नहीं हुआ, उस काम को करने में तकलीफ तो होगी।
  • इरादों में भी खोट थी, पैसों की भी कमी थी
  • 1000 दिन में इन 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचा कर रहूंगा
  • आपके इलाके में 1000 गांवों में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा था
  • 950 से ज्यादा गांवों में बिजली का काम पूरा कर दिया
  • अपने लिए और अपनों के लिए काम करनेवाली सरकारें बहुत देखी हैं
  • पहली बार आपके लिए काम करनेवाली सरकार आई है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement