Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जनधन में जमा पैसा न निकालें, बेईमानों का पैसा गरीबों को मिलेगा: मोदी

परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर चारों तरफ से उनके ऊपर हमला हो रहा है लेकिन वे इन लोगों की सुननेवाले नहीं हैं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2016 16:49 IST
Narendra Modi- India TV Hindi
Narendra Modi

मुरादाबाद: परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर चारों तरफ से उनके ऊपर हमला हो रहा है लेकिन वे इन लोगों की सुननेवाले नहीं हैं। वे किसी भी कीमत पर देश की जनता का पैसा बेईमानों के हाथों में नहीं जाने देंगे। 

( देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के जनधन खातों में बेहिसाब पैसा जमा हुआ है उन पैसों को वे हाथ न लगाएं। जिन लोगों ने ये बेहिसाब पैसा जमा कराया है वे जेल जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर चल पड़ेंगे। मेरी फकीरी ने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।' प्रधानमंत्री ने कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदम पर अडिग रहने का संकेत देते हुए कहा कि जिन लोगों के खाते में बेईमानों ने अपने पैसे डाले हैं उन पैसों को आप मत निकालिए मैं दिमाग लगा रहा हूं इनका क्या किया जाए।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद जगह-जगह जन धन खातों में बड़ी रकम जमा कराई गई। जिन खातों में महज चंद रुपये थे उन खातों में भी लाखों-करोड़ों की रकम जमा होने के बाद इनकम टैक्स विभाग के कान खड़े हो गए। 

अब प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे इन पैसों को नहीं निकालें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे विचार कर रहे हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल कैसे गरीबों के लिए किया जाए।

​इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement