Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर्नाटक में औरंगाबाद-हैदराबाद ट्रेन बेपटरी हुई, कोई हताहत नहीं

सिकंदराबाद: कर्नाटक में कलगापुर स्टेशन के पास गुरुवार रात औरंगाबाद- हैदराबाद ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

IANS IANS
Published on: April 21, 2017 14:59 IST
Train Derails- India TV Hindi
Train Derails

सिकंदराबाद: कर्नाटक में कलगापुर स्टेशन के पास गुरुवार रात औरंगाबाद- हैदराबाद ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता उमाशंकर कुमार एम. ने आईएएनएस को बताया, "हैदराबाद जाने वाली ट्रेन रात करीब 1.45 बजे बीदर जिले में कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच बेपटरी हो गई।" उन्होंने कहा, "रेलगाड़ी का इंजन और इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए।" (ये हैं भारत की महिला राजनेता जो अपने ग्लैमरस लुक के लिये भी हैं )

यात्रियों को ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थानांतरित किया गया और कलगापुर स्टेशन ले जाया गया। उन्होंने कहा, "दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है।" दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव अन्य अधिकारियों के साथ-साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। ट्रेन के जो डिब्बे बेपटरी हो गए, उन्हें छोड़कर बाकी आठ डिब्बों के साथ ट्रेन को कलगापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

यात्रियों को कलगापुर से बीदर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया। बेपटरी हुई ट्रेन के यात्रियों के लिए बिदार-हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय बदला गया।

ट्रेनों के परिचालन से संबंधित जानकारी के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं : हैदराबाद- 040-23200865, पार्ली- 02446-223540, विकाराबाद- 08416-252013, बिदार- 08482-226329, औरंगाबाद- 0240-2342034 और भाल्की- 08484-2622209, 07899930073।

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए कितना खर्च आता है इस यात्रा में

इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement