Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सुषमा का नवाज को मुंहतोड़ जवाब, ‘कश्मीर का सपना कयामत तक नहीं होगा पूरा’

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कश्मीर को कभी शुभकामना का नहीं, केवल हथियारों और आतंकवाद का निर्यात किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां यह बात रविवार को कही। सुषमा ने मीडिया को दिए एक

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: July 24, 2016 11:54 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कश्मीर को कभी शुभकामना का नहीं, केवल हथियारों और आतंकवाद का निर्यात किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां यह बात रविवार को कही। सुषमा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कहते हैं कि कश्मीर के लोगों के साथ उनकी शुभकामना है। दुख की बात है कि यह पाकिस्तान की शुभकामना या नैतिक या कूटनीतिक समर्थन नहीं, बल्कि हथियार एवं आतंकवाद है जिन्हें जम्मू एवं कश्मीर को निर्यात किया गया है।"

सुषमा स्वराज ने जब इस बयान को पढ़ा तो उनके साथ विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह और एम.जे. अकबर मौजूद थे। विदेश मंत्री स्वराज की सख्त शब्दों वाला बयान तब आया, जब नवाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में कहा कि पाकिस्तानी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब जम्मू एवं कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा।

लंदन से मई में दिल का ऑपरेशन कराके लौटे शरीफ की यह पहली जनसभा थी। इसमें उन्होंने पाकिस्तान में मौजूद कश्मीरियों से कहा, "वे भारत के कश्मीर में उनलोगों को नहीं भूलें जो अपनी आजादी के लिए आंदोलन में अपना जीवन कुर्बान कर रहे हैं।"

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने शरीफ के हवाले से लिखा है, "उनकी आजादी के आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और यह सफल रहेगा। आप जानते हैं कि उन्हें किस तरह से पीटा जाता है और हत्या की जाती है। हमारी सारी दुआ उनके साथ है। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब कश्मीर पाकिस्तान हो जाए।"

अपने बयान में सुषमा ने कहा कि "पाकिस्तान का गंदा पैसा, खतरनाक आतंकी और धोखेबाज सरकारी संस्थाएं क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए चीख रही हैं।" उन्होंने कहा, "किसी और का नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान इस घिनौने षड्यंत्र को प्रदर्शित करता है। लेकिन मैं यह फिर दोहराना चाहूंगी कि पाकिस्तान का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।"

विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित वहां के नेतृत्व ने वांछित आतंकी वानी की शहीद के रूप में सराहना की है। उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था, क्योंकि उसने स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या जैसे जघन्य अपराध किए थे।

इन खेदजनक प्रयासों से भी निंदनीय यह है कि हमारी सीमा के उस पार से हिंसा भड़काई जा रही है और यह सच्चाई है कि आतंकियों का महिमामंडन करने में संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकी हाफिज सईद और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित संगठनों के प्रमुख आतंकियों से मिलकर पाकिस्तान का सरकारी तंत्र भी इसमें साझीदारी कर रहा है।

विदेश मंत्री ने कहा कि जिस देश ने अपने ही लाखों लोगों के खिलाफ लड़ाकू विमानों एवं तोपों का इस्तेमाल किया हो उसे भारत के बहादुर, पेशेवर और अनुशासित पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों की ओर अंगुली उठाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, "पूरा जम्मू एवं कश्मीर भारत का है। आप धरती के इस स्वर्ग को आतंकियों का स्वर्ग बनाने में कभी कामयाब नहीं होंगे।"

देखिए वीडियो-

  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement