Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बस्तियों, चौकियों पर गोले दागे

पाकिस्तान सेना राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई ह

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 19, 2017 13:56 IST
LoC- India TV Hindi
LoC

जम्मू: पाकिस्तान ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में कई गांवों और भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया।  भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्वाई की।  रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह तकरीबन आठ बजकर 45 मिनट से भिम्भर गली सेक्टर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने कड़े और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

पाकिस्तान सेना राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल भी पाकिस्तान ने पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। उसने कई गांवों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे और छह अन्य लोग घायल हो गए थे।

पाकिस्तान की ओर से गोले दागे जाने से राजौरी जिले के सैकड़ों स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई है। नौशेरा के 3000 और मंजाकोट-राजधानी-पंजग्रैन-नैका के 5000 लोग सहित करीब 8000 लोग पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से गोले दागने की घटना से प्रभावित हुए हैं।  पाकिस्तान की गोलाबारी के बीच अधिकारियों ने राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के समीप स्थित विभिन्न सरकारी स्कूलों में फंसे 217 छात्रों और 15 अध्यापकों को बचाया। छात्रों को बुलेट प्रूफ वाहनों में ले जाया गया था।

बता दें कि 12 जुलाई को पाकिस्तान की कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग से दो जवानों शहीद हो गए थे। कुपवाड़ा जिले से लगी एलओसी पर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। एक रक्षा सूत्र ने बताया था, 'नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में नौगाम सेक्टर में सेना का जवान मारा गया।' पाकिस्‍तान ने हाल के दिनों में कई बार युद्धविराम तोड़ा है। सोमवार को ही सुबह उसकी ओर से भींबेर गली और पुंछ सेक्‍टर में गोलीबारी की गई। नौशेरा सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement