Friday, March 29, 2024
Advertisement

क़िले की दीवार से लटके शव का नया 'सच', हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गुमराह करने की चाल!

किले में लटकते शव की ख़बर जब पुलिस को लगी तब तफ्तीश शुरू करने के लिए वो किले में दाखिल हुई लेकिन तभी मामला और उलझ गया। किले के पत्थरों पर कोयले से लिखी कुछ लाइनें देखकर पुलिस दंग रह गई क्योंकि लाश का कनेक्शन फिल्म पद्मावती से जुड़ चुका था।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: November 25, 2017 14:19 IST
padmavatii-fort- India TV Hindi
padmavatii-fort

नई दिल्ली: जयपुर का नाहरगढ़ किला जो पूरी दुनिया में मशहूर है उसी किले में लटकते मिले एक शव से हर कोई हैरान है। हैरानी इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि इस शव का पद्मावती कनेक्शन भी सामने आया है। 800 फीट ऊपर लटकती उस डेडबॉडी के करीब ही पत्थरों पर नफरत फैलाने वाली इबारतें भी लिखी मिलीं। पत्थरों पर पद्मावती का नाम था साथ ही कुछ सांप्रदायिक बातें भी लिखी थीं। इन सबके पीछे माहौल बिगाड़ने की एक बहुत बड़ी साज़िश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मामले में एक और ट्विस्ट तब आ गया जब पता चला कि मृतक ने अपनी मौत से पहले किले में कई सेल्फी भी ली थी। पुलिस का कहना है कि उसने मृतक के मोबाइल फोन को जांच के लिए भेज दिया है।

किले में लटकते शव की ख़बर जब पुलिस को लगी तब तफ्तीश शुरू करने के लिए वो किले में दाखिल हुई लेकिन तभी मामला और उलझ गया। किले के पत्थरों पर कोयले से लिखी कुछ लाइनें देखकर पुलिस दंग रह गई क्योंकि लाश का कनेक्शन फिल्म पद्मावती से जुड़ चुका था। पत्थरों पर लिखा था ‘पद्मावती का विरोध करने वालों हम किले पर सिर्फ पुतले नहीं लटकाते, हम में है दम...हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते।‘ एक पत्थर पर राघव चेतन नाम के उस तांत्रिक का भी जिक्र था जिसने अलाउद्दीन खिलजी को रानी पद्मावती के बारे में बताया था।

कौन था चेतन तांत्रिक?

  • चितौड़गढ़ के राजा रतन सिंह के दरबार में बड़ा तांत्रिक था
  • राजा रतन सिंह चेतन तांत्रिक से हर मुद्दे पर सलाह लेते थे
  • एक दिन चेतन की गुस्ताखी पर राजा रतन सिंह नाराज़ हो गए
  • राजा रतन सिंह ने चेतन तांत्रिक को चित्तौड़गढ़ से भगा दिया
  • बदला लेने के लिए अलाउद्दीन खिलजी के पास गया चेतन
  • खिलजी को रानी पद्मावती की सुंदरता के बारे में बताया था
  • खिलजी को चितौड़गढ़ पर हमले के लिए भी उकसाया था

लेकिन इस मामले में साज़िश की असली सुई अटकती है उन पत्थरों पर जाकर जिन पर सांप्रदायिक बातें लिखी थीं। पत्थरों पर लिखा था कि जो काफिर को मारेगा, अल्लाह को प्यारा होगा। हमें लुटेरा कहने वालों अल्लाह इंसाफ करेगा, हर काफिर मरेगा। एक और पत्थर पर लिखा था धरती का रंग बदल देंगे अल्लाह, अल्लाह हर काफिर को हलाल करके मारेंगे। पत्थर पर लिखी इन बातों से ये साबित हो चुका था कि शातिराना अंदाज में तफ्तीश भटकाने के लिए ऐसी बातें लिखीं गईं जिससे मामला हिंदू बनाम मुस्लिम लगे और उसका जरिया बनाया गया फिल्म पद्मावती को जिसका विरोध पूरे देश में राजपूत समाज कर रहा है।

लटकते शव का पद्मावती कनेक्शन!

  • जयपुर के नाहरगढ़ किले में लटका हुआ शव मिला
  • किले के पत्थर पर पद्मावती से जुड़ी लाइनें लिखी थीं
  • शव के पास पत्थरों पर कोयले से लाइनें लिखी गईं
  • पत्थर पर लिखा था- हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते
  • पत्थर पर कई सांप्रदायिक इबारतें भी लिखी मिली हैं
  • हिंदू-मुस्लिम के नाम पर तफ्तीश भटकाने की कोशिश
  • शव की पहचान 40 साल के चेतन के तौर पर हुई है
  • जयपुर के नाहरी नाका इलाक़े के रहने वाले थे चेतन सैनी
  • हत्या या आत्महत्या - अब तक खुलासा नहीं हुआ है

पुलिस जांच में अब तक ये भी पता चल चुका था कि जिस शख़्स का शव किले से लटका मिला है उसका नाम चेतन सैनी है। 40 साल का चेतन नहारी इलाके का रहने वाला था। चेतन ने खुदकुशी की या फिर उसे मारकर लटकाया गया अब तक ये साफ नहीं है। लेकिन ऐसे कई सवाल हैं जिन्होंने पुलिस को उलझा दिया है। इन सभी सवालों से ये पूरा मामला एक बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि इसे ना सिर्फ पद्मावती से जोड़ा गया है बल्कि हिंदू-मुस्लिम रंग देने की गई है जिससे मुद्दा सांप्रदायिक बन जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement