Friday, April 26, 2024
Advertisement

खुशखबरी! अब एक दिन में ATM से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये

एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। अब आप अपने सेविंग अकाउंट से एक दिन में 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे। हालांकि एक हफ्ते की कैश निकासी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह पहले की ही तरह 24 हजार रुपये है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 16, 2017 18:57 IST
New Currency | PTI Photo- India TV Hindi
New Currency | PTI Photo

नई दिल्ली: एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। अब आप अपने सेविंग अकाउंट से एक दिन में 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे। हालांकि एक हफ्ते की कैश निकासी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह पहले की ही तरह 24 हजार रुपये है। वहीं, करंट अकाउंट से हर सप्ताह निकासी की सीमा बढ़ाकर अब 1,00,000 रुपये कर दी गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद ATM से कैश निकालने की सीमा में हुई यह तीसरी बढ़ोतरी है। सबसे पहले यह सीमा 2,500 रुपये थी। बाद में 1 जनवरी 2017 से यह सीमा बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी। अब आप ATM से एक दिन में 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

इन्हें भी पढे़ं:

गौरतलब है कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद से ही देशभर के ATMs पर लंबी लाइनें लगने लग रही थीं। पिछले कुछ दिनों में लाइनों की लंबाई तो कम हो गई लेकिन कैश की किल्लत अभी भी काफी हद तक जारी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement