Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

नोटबंदी का असर: हिन्दू शादी में व्यंजन हुए कम, मुस्लिम निकाह, वलीमे फरवरी तक टले

कानपुर: शादियों के लिये बुक गेस्ट हाउस, कैटरिंग और रेस्टोरेंट पर नोटबंदी का खासा असर देखने को मिल रहा है। जिन हिन्दू परिवारों में विवाह हैं वो लोग मेन्यू में से व्यंजन कम कर रहे

Bhasha Bhasha
Updated on: November 17, 2016 16:07 IST
dishes- India TV Hindi
dishes

कानपुर: शादियों के लिये बुक गेस्ट हाउस, कैटरिंग और रेस्टोरेंट पर नोटबंदी का खासा असर देखने को मिल रहा है। जिन हिन्दू परिवारों में विवाह हैं वो लोग मेन्यू में से व्यंजन कम कर रहे हैं और मुस्लिम परिवारों में मैरिज हॉल की बुकिंग रद्द करवाकर शादियां मार्च और अप्रैल तक टाली जा रही है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नोटबंदी के कारण होटल और रेस्टोरेंट्स में रोजाना की ग्राहकी और किट्टी पार्टी जैसे आयोजनों की बुकिंग पर करीब 30 से 40 प्रतिशत तक असर पड़ा है। कानपुर शहर में करीब 300 गेस्ट हाउस और 100 मैरिज लॉन है। यूपी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शादी के इंतजाम के लिये चेक से भुगतान किए जा रहे हैं या उधार पर काम चलाया जा रहा है।

दूसरी ओर, जिन मुस्लिम परिवारों में नवंबर या दिसंबर में शादी होनी थी उनकी तारीख अब फरवरी से अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। रजबी रोड के अकबर मैरिज हाल के मालिक मो फैसल ने बताया, इस महीने और अगले महीने होने वाली करीब 20 मुस्लिम परिवारों की शादियां स्थगित या रद्द की गयी है क्योंकि लोगों के पास अदा करने के लिये नये नोट नही है। अब इन शादियों की बुकिंग फरवरी से अप्रैल के बीच की जाएगी।

बांसमंडी इलाके के नवाज मैरिज हॉल के संचालक अफजाल अहमद ने बताया कि इस महीने होने वाले 16 निकाह और वलीमे के आयोजन स्थगित किये गये है। लोगों से जो एडवांस लिया गया था वह या तो वापस किया जा रहा है या आगे कि किसी तारीख में बुकिंग कराने पर उसे एडजस्ट किया जा रहा है।

नोटबंदी से रेस्टोरेंट का व्यवसाय भी करीब 30 फीसदी कम हो गया है, एक रेस्टोरेंट के मालिक पंकज खत्री बताते है कि अब इक्का दुक्का परिवार या बिजनेस ग्रुप ही रेस्टोरेंट में आ रहे है। पहले हफ्ते में कम से कम तीन किट्टी पार्टियां होती थी लेकिन नौ नवंबर के बाद से एक भी पार्टी नहीं हुई है। होटल लैंड मार्क के अवधेश द्विवेदी ने बताया कि नौ नवंबर के बाद से होटल में किसी भी शादी या पार्टी की बुकिंग नहीं हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement