Friday, April 19, 2024
Advertisement

मुंबई: बेकरी शॉप की चिमनी गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 2 घायल

मुंबई की एक बेकरी की चिमनी गिर जाने के कारण तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 23, 2017 12:57 IST
demo pic- India TV Hindi
demo pic

मुंबई: मुंबई की एक बेकरी की चिमनी गिर जाने के कारण तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज दी। अधिकारी ने बताया कि श्रमिक बेकरी के अंदर रात का खाना खा रहे थे उसी समय कल रात करीब साढ़े दस बजे चिमनी गिर गयी। यह बेकरी उपनगरीय जोगेरी में एसवी रोड पर एक मंजिला इमारत में स्थित थी। (कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर)

उन्होंने बताया कि श्रमिक मलबे के भीतर फंस गये। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर इनमें से तीन लोग को मृत घोषित कर दिया गया।

ओशिवारा थाना के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर ने बताया कि पीड़ितों की पहचान जीतेन्द्र हरिचंद्र 26, किस्मत अली 24 और तीजी भार्गव 22 के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि दो अन्य श्रमिकों का इलाज किया जा रहा है। खानविलकर ने बताया, हम विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं कि क्या यह प्राकृतिक आपदा बारिश है या मालिक की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है, इस आधार पर हम आगे की कार्वाई करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement