Friday, March 29, 2024
Advertisement

अलर्ट: मौसम विभाग ने ओडिशा के 18 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की

भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के 18 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। इन 18 जिलों के लोगों को निकटवर्ती इमारतों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए भी आगाह किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 16, 2017 16:55 IST
Odisha alert- India TV Hindi
Odisha alert

भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के 18 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। इन 18 जिलों के लोगों को निकटवर्ती इमारतों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए भी आगाह किया गया हैं। जिन जिलों में यह चेतावनी जारी की गयी है उनमे मयूरभंज, क्योंझार, बालासोर, भद्रक, केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजम, नयागढ़, खोरदा, कटक, पुरी, कंधमाल, कालाहांडी, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, कोरापुट, मल्कानगिरि और गजपति शामिल हैं। 

इस बीच मौसम विज्ञान केन्द्र ने यहां बताया कि ओडिशा के कुछ स्थानों पर बारिश हुई और उारी तटीय ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में कटक जिले के कांटापाडा में 8 सेंटीमीटर सेमी बारिश,जाजपुर में 6 सेमी, जेनापुर में 5 सेमी, कटक जिले के तिगरिया, नवपाड़ा जिले के बोडेन और नवरंगपुर जिले के झोरीगम में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गयी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement