Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से महबूबा मुफ्ती जीतीं

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को अनंतनाग उपचुनाव जीत गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।

IANS IANS
Published on: June 25, 2016 13:46 IST
Mehbooba Mufti
- India TV Hindi
Mehbooba Mufti

अनंतनाग: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को अनंतनाग उपचुनाव जीत गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। यहां से महबूबा सहित आठ उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार हुसैन मिसगर भी शामिल हैं।

यहां 22 जून को मतदान हुआ था। यह सीट सात जनवरी को महबूबा के पिता व राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के कारण रिक्त हुई थी, जिसके बाद अप्रैल में महबूबा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्हें राज्य की द्विसदनीय विधायिका के किसी एक सदन की छह माह के भीतर सदस्यता लेनी थी।

यहां मतगणना शनिवार सुबह शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस समर्थकों के विरोध के कारण कुछ समय के लिए व्यवधान भी पड़ा। उन्होंने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत की थी, जिसे नजरअंदाज कर दिए जाने के बाद पार्टी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। हंगामे की वजह से मतगणना की प्रक्रिया कुछ देर के लिए बाधित हुई। हालांकि यह कुछ ही देर बाद फिर शुरू हो गई और अंतिम दौर की मतणगना के बाद महबूबा को विजेता घोषित किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement