Saturday, April 20, 2024
Advertisement

VIDEO: गुरमेहर का गुनाह क्या है ? हाईवोल्टेज हंगामे पर बड़ी बहस

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के देशभक्ति पर उठाए सवालों के बाद सियासत भी गर्मा गई है। देशभर में गुरमेहर के उठाए सवाल पर हाय-तौबा मची हुई है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 28, 2017 22:48 IST
gumehar ke gunah- India TV Hindi
gumehar ke gunah

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के देशभक्ति पर उठाए सवालों के बाद सियासत भी गर्मा गई है। देशभर में गुरमेहर के उठाए सवाल पर हाय-तौबा मची हुई है। करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन की बेटी गुरमेहर को धमकियां भी मिलीं। इस हाईवोल्टेज हंगामे पर इंडिया टीवी के कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, नंदिता नारायण और दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष अमित तंवर ने शिरकत की।

लाइव डिबेट देखने के लिए क्लिक करें

  • कसाब और अफजल गुरु के समर्थकों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा-नुपुर शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी
  • गुरमेहर को गुमराह किया जा रहा है, राम सुब्रह्मण्यम के साथ उसे देखा गया-नुपुर शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी
  • शब्दों के जवाब शब्द हो सकते हैं, हिंसा नहीं-राजीव त्यागी, प्रवक्ता कांग्रेस
  • पूना और हैदराबाद में क्या हुआ, श्रीनगर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ-राजीव त्यागी, प्रवक्ता कांग्रेस
  • एक भी नौजवान अगर हिंसा से प्रभावित होता है तो समझिए कि भारत मरता हैः-राजीव त्यागी, प्रवक्ता कांग्रेस
  • ​स्वतंत्र सोच की आजादी होनी चाहिए, गुमराह करने के लिए लीडर्स की जिम्मेदारी-नंदिता नारायण, 
  • एबीवीपी कभी हिंसा नहीं करता, अगर ऐसा होता तो हम लगातार जीत हासिल नहीं करते-अमित तंवर अध्यक्ष दिल्ली छात्रसंघ
  • आईसा के लोग बिना इजाजत लिए प्रदर्शन शुरू कर देते हैं-अमित तंवर अध्यक्ष दिल्ली छात्रसंघ
  • ​कांग्रेस ने कश्मीर में तिरंगा फहरानेवालों को अरेस्ट कर लिया-नुपुर शर्मा
  • आजादी का मतलब देश के हर हिस्से में हर तबके को हर क्षेत्र में आजादी मिलनी चाहिए-नंदिता नारायण
  • ​गुरमेहर को धमकियां और मिलीं और जो अपशब्द कहे गए हैं उसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए--नुपुर शर्मा
  • मौजूदा सरकार पाकिस्तान से लड़ने की भी बात करती है और पीएम पाकिस्तान जाते भी हैं, यह सरकार का दोगलापन है-राजीव त्यागी
  • ​जेएनयू में देश-विरोधी नारे लगने पर राहुल गांधी जेएनयू क्यों गए, जवाब दीजिए-नुपुर शर्मा

यह भी पढ़ें:-

गुरमेहर कौर पर मचे घमासान में गीतकार जावेद अख्तर भी कूदे

LG ने कैम्पस हिंसा पर 'कड़ी कार्रवाई' का आश्वासन दिया : केजरीवाल

मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस से छात्रा पर हमले पर रिपोर्ट मांगी

गुरमेहर अपनी बात कहने लिए स्वतंत्र, भड़कानेवालों पर कार्रवाई: रिजिजू

VIDEO: गुरमेहर का गुनाह क्या है ? हाईवोल्टेज हंगामे पर बड़ी बहस

VIDEO: सुलगते DU पर धधकते सवाल, देशभक्ति Vs देशद्रोह पर बड़ी बहस

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement