Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

पाक सरकार का झूठ बेनकाब, लश्कर ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी

उरी हमले में अपने मुल्क की संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान सरकार के झूठ को कुछ पोस्टरों ने बेनकाब कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 25, 2016 14:51 IST
पोस्टर का एक हिस्सा।- India TV Hindi
पोस्टर का एक हिस्सा।

नई दिल्ली: उरी हमले में अपने मुल्क की संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान सरकार के झूठ को कुछ पोस्टरों ने बेनकाब कर दिया है। पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कई पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कहा गया है कि इस हमले में मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी का अंतिम संस्कार करेगा। उरी हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत शुरू से ही इस हमले में पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों की भूमिका की बात करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस बात से हमेशा इनकार किया है। अब ये पोस्टर पाकिस्तान सरकार के झूठ को पूरी तरह से बेनकाब कर रहे हैं। इन पोस्टरों में स्थानीय लोगों से गुजारिश की गई है कि वे उरी हमले में मारे गए आतंकी की नमाज-ए-जनाजा में शामिल हों।

Lashkar Poster.

Lashkar Poster.

पाकिस्तान के गुजरांवाला में लगे हैं ये पोस्टर।

इन पोस्टरों पर लश्कर सरगना हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद अनस बताया गया है जिसे अबू सिरका के नाम से भी जाना जाता था। इस पोस्टर में अनस को गुजरांवाला का निवासी बताया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि गुजरांवाला के लोग 'शेरदिल लड़ाके मुजाहिद भाई अबू सिरका के लिए कराई जा रही नमाज में शामिल हों जिसने उरी ब्रिगेड पर हमला करके 177 हिंदू सैनिकों को दोजख भेज दिया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement