Friday, April 19, 2024
Advertisement

LoC के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में हैं : सेना

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के प्रयास में हैं लेकिन सुरक्षा बल इनके प्रयासों को विफल करने के लिए ‘‘सतर्क’’ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 22, 2017 22:59 IST
LoC- India TV Hindi
LoC

जम्मू: सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के प्रयास में हैं लेकिन सुरक्षा बल इनके प्रयासों को विफल करने के लिए ‘‘सतर्क’’ है। 16वीं कोर के जनलर आफिसर कमांडिंग (GOC) सरनजीत सिंह ने कहा, ‘‘सेना अलर्ट है और आतंकवादियों को घुसपैठ के प्रयास में सफल नहीं होने देंगी।’’ 

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘लांचिंग पैड पर बडी संख्या में लोग (आतंकवादी) इस ओर आने के लिए खड़े है।’’ उन्होंने आतंकवादियों को पाकिस्तान के समर्थन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसे कि आप जानते है कि हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) शस्त्र उपलब्ध कराकर आतंकवाद को मदद कर रहा है। वे इनका इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रहे है।’’ 

सैन्य कमांडर ने कहा कि भारतीय जवान एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढती घटनाओं का पाकिस्तानी सेना को कड़ा जवाब दे रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया है। इसमे कोई उदारता नहीं बरती जायेगी।’’ लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘वे संघर्ष विराम के उल्लंघन में लिप्त है। इस वर्ष उन्होंने बिना किसी कारण के बड़ी संख्या में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement