Friday, March 29, 2024
Advertisement

रामजस हिंसा: केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को BJP का 'एजेंट' बताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुए संघर्ष से निपटने में कथित ढिलाई दिखाने के लिए दिल्ली पुलिस की शनिवार को खिंचाई की और आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'एजेंट' बन चुकी है।

IANS IANS
Published on: February 25, 2017 21:03 IST
Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुए संघर्ष से निपटने में कथित ढिलाई दिखाने के लिए दिल्ली पुलिस की शनिवार को खिंचाई की और आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'एजेंट' बन चुकी है। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जिस तरह से दिल्ली पुलिस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)  और भाजपा की एजेंट बनी है, हम उसकी कड़ी निन्दा करते हैं।"

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य नागरिकों की रक्षा करना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 'गुंडों' को हिंसा से रोकना है।  केजरीवाल ने कहा, "हम दृढ़ता से दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंसा की निंदा करते हैं और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी), जिनकी जिम्मेदारी दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की है, क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हीं को रिपोर्ट करती है, वे दोषियों को सजा देंगे।"

उन्होंने मोदी से यह भी अपील की कि एक 'भाजपा कार्यकर्ता' के रूप में कार्य न करें और निष्पक्ष तरीके से अपने कर्तव्य का पालन करें। आप के संयोजक ने कहा, "दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। वे केवल भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि सभी लोगों के हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं। और उन्हें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।"

यह संघर्ष बुधवार को इसलिए हुआ, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र उमर खालिद को रामजस कॉलेज में आयोजित एक साहित्यिक संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया था। उमर को पिछले साल राजद्रोह के आरोप में जेल जाना पड़ा था।दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को रामजस कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान कुछ छात्रों और पत्रकारों पर हमला करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement