Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अलगाववादी अपने बच्चों को सुरक्षित रखते हैं, युवाओं को संघर्ष में धकेलते हैं: राम माधव

भाजपा नेता राम माधव ने अलगाववादी नेताओं को सबसे गैर-जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में युवाओं को संघर्ष में धकेल रहे हैं जबकि उनके अपने बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: March 29, 2017 22:54 IST
Ram Madhav- India TV Hindi
Ram Madhav

नयी दिल्ली: BJP नेता राम माधव ने आज अलगाववादी नेताओं को सबसे गैर-जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में युवाओं को संघर्ष में धकेल रहे हैं जबकि उनके अपने बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उनका यह बयान आज ऐसे समय में आया है जब सुरक्षा बलों के साथ कल हुए एक झड़प के दौरान तीन नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा हड़ताल के आह्वान को देखते हुए कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। 

भाजपा महासचिव ने कहा, 'वे (अलगाववादी) घाटी के युवाओं को जान बूझकर संघर्ष में धकेल रहे हैं जबकि उनके अपने बच्चे और नाती-पोते हमारे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'वे घाटी के आम लोगों को उकसाते हैं और उन्हें सुरक्षा बलों से टकराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जबकि उनके अपने बच्चे सुरक्षित स्थानों पर हैं।' उन्होंने कहा कि अलगाववादी सबसे गैर-जिम्मेदार नेता हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement