Thursday, April 18, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: उरी में फिर घुसपैठ की कोशिश, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बारामुला के रामपुर सेक्टर में सीमा पार से आतंकियों ने आज फिर घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: May 27, 2017 8:40 IST
Security force in JK- India TV Hindi
Security force in JK

जम्मू-कश्मीर में बारामुला के रामपुर सेक्टर में सीमा पार से आतंकियों ने आज फिर घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया।

इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका को देखते हुए सेना का अभियान अभी जारी है।

इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेरा बंदी कर रखी है। सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने का अनुमान है और वहां तलाशी अभियान जारी है। इस हमले में किसी सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया है और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई हैं।

इसके पहले कल भी सेना के जवानों ने उरी सेक्टर में पाकिस्तान की BAT यानि बॉर्डर एक्शन टीम के दो आतंकियों को उस वक्त मार गिराया था जब उन्होंने घुसपैठ कर भारतीय सेना के जवानों पर हमला करने की कोशिश की। उनके पास से एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement