Friday, March 29, 2024
Advertisement

करगिल विजय दिवस: PM मोदी ने सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी को किया याद

इस मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट में रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में सेना के तीनों अंगो के प्रमुख करगिल जंग में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। वहीं करगिल के द्रास में सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 26, 2017 9:41 IST
Modi-Kargil- India TV Hindi
Modi-Kargil

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा देश के लिए दिए बलिदानों को याद किया और उनके शौर्य की प्रशंसा की। मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, मैं आज उन वीर जवानों के याद करता हूं जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा और हमारे देश के गौरव के लिए बहादुरी से जंग लड़ी। उन्होंने कहा, करगिल विजय दिवस हमें भारत की सेना के साहस और भारत को सुरक्षित रखने में हमारे सशस्त्र बलों के महान बलिदानों की याद दिलाता है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

इस मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट में रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में सेना के तीनों अंगो के प्रमुख करगिल जंग में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। वहीं करगिल के द्रास में सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ शहीद हुए जवानों के परिवार वालों करगिल के रण बांकुरों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को पाकिस्तान के साथ वर्ष 1999 में हुए करगिल संघर्ष में भारत की विजय की वर्षगांठ मनाई जाती है। जम्मू कश्मीर के लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्र में उस समय करगिल युद्ध हुआ था जब पाकिस्तानी बलों ने भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था। भारतीय बलों को इन चौकियों पर फिर से कब्जा करने में तीन महीने का समय लगा था।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement