Friday, March 29, 2024
Advertisement

अखिलेश, वेंकैया नायडू आज करेंगे कानपुर मेट्रो का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू मंगलवार को 17 हजार करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का पालिका स्टेडियम में एक साथ शिलान्यास करेंगे।

IANS IANS
Published on: October 04, 2016 14:54 IST
Kanpur Metro- India TV Hindi
Kanpur Metro

लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू मंगलवार को 17 हजार करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का पालिका स्टेडियम में एक साथ शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा के बीच दो रूटों पर काम होना है।

पहले चरण में आईआईटी से मोती झील तक मेट्रो का ट्रैक बिछाया जाएगा जिस पर ढाई साल में सफर शुरू हो जाएगा। फिलहाल, कानपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन होने तक लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा।

दिल्ली की 'सैम इंडिया बिल्टवेल' कंपनी को यार्ड का काम मिला है, वहीं स्टेशन व डिपो की डिजाइन फ्रांस की कंपनी 'सिस्ट्रा' बना रही है। समारोह में कानपुर विकास प्राधिकरण की 1,572 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement