Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

झारखंड: घर के सामने गाय का कटा शव मिला तो भीड़ ने की बुजुर्ग की पिटाई, घर में लगा दी आग

झारखंड के गिरिडीह जिले में मंगलवार की शाम भीड़ ने एक व्यक्ति को उस समय घायल कर दिया और जब उसके घर के पास से एक गाय का कटा हुआ शरीर बरामद हुआ। इतना ही नहीं भीड़ ने उसके घर में आग भी लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले

Bhasha Bhasha
Updated on: June 29, 2017 0:01 IST
jharkhand- India TV Hindi
jharkhand

गिरिडीह (झाारखंड): झारखंड के गिरिडीह जिले में मंगलवार की शाम भीड़ ने एक व्यक्ति को उस समय घायल कर दिया और जब उसके घर के पास से एक गाय का कटा हुआ शरीर बरामद हुआ। इतना ही नहीं भीड़ ने उसके घर में आग भी लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वेरियर ने बताया कि कल शाम को जिले के देवरी थाना क्षेत्र में बैरिया में मोहम्मद उस्मान अंसारी के घर के पास कथित तौर पर गाय का कटा शरीर देखा गया जिसके बाद फैली अफवाह पर वहां गांव और आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और उन्होंने उस्मान पर हमला बोल दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उसने उस्मान को भीड़ के गुस्से से बचाया।

उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी जिससे वहां भगदड़ में कुछ और लोग घायल हो गये। उस्मान एवं अन्य घायलों को पड़ोसी जिले धनबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक आशीष बत्रा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने हिरासत में लिये गये लोगों की संख्या बतायी, लेकिन घायलों की संख्या बताने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की जांच के बाद ही इस सिलसिले में और विवरण बताया जा सकेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement