Friday, March 29, 2024
Advertisement

जाट आंदोलन: नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर भारी जाम

जाट आंदोलन की वजह से हरियाणा की सरकार के साथ-साथ दिल्ली और नोएडा आने-जाने वालों की राह में भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 19, 2017 17:04 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

दिल्ली/नोएडा: जाट आंदोलन की वजह से हरियाणा की सरकार के साथ-साथ दिल्ली और नोएडा आने-जाने वालों की राह में भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जाट आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग चल रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएनडी फ्लाइओवर भी जाम की चपेट में आ गया है। फ्लाइओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं जिनकी वजह से ट्रैफिक लगभग थम चुका है। जाम की वजह से दिल्ली और नोएडा आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर सिक्यॉरिटी बढ़ा दी है और दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

पुलिस की चेकिंग की वजह से ही नोएडा से मयूर विहार जाने वाली सड़क पर गौतम बुद्ध की मूर्ति से लेकर एक्सप्रेस हाइवे तक लंबा जाम लग चुका है। जाम से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम ही है क्योंकि 5 बजे के बाद सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा और तब असली मुश्किल सामने आ सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement