Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कानपुर रेल हादसा: 142 लोगों की मौत की जिम्मेदार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI

नई दिल्ली: 20 नवंबर को हुए कानपुर ट्रेन हादसे में आज चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस ट्रेन हादसे में 142 लोगों की मौत की जिम्मेदार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI है। ISI ने

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 17, 2017 21:53 IST
kanpur train accident- India TV Hindi
kanpur train accident

मोतिहारी: 20 नवंबर को हुए कानपुर ट्रेन हादसे में आज चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस ट्रेन हादसे में 142 लोगों की मौत की जिम्मेदार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI है। ISI ने ही ट्रैक पर बम रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस ने  खुलासा किया है कि बृजकिशोर गिरी नाम के शख्स के जरिए ISI ने तीन तीन लाख रुपये देकर भारत में रेल की पटरियों पर बम प्लांट कराने की साजिश रची जिससे ट्रेन हादसे हों और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मौत हो।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पुलिस ISI कनेक्शन तक पहुंची कैसे?

ये चौंकाने वाली जानकारी बिहार के मोतिहारी से आई है। असल में यहां के दो लड़कों अरुण राम और दीपक राम का नेपाल में मर्डर हुआ था। पुलिस को इस मामले की तहकीकत के दौरान जो पता चला उससे पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने अरूण राम और दीपक राम की हत्या के मामले में तीन क्रिमिनल्स उमाशंकर पटेल, मुकेश यादव और मोती पासवान को अरेस्ट किया। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि अरूण राम और दीपक राम को इसलिए मारा गया क्योंकि वो पटरी पर बम रखकर ट्रेन उड़ाने के टास्क को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए थे।

Also see:

ISI ने दिए थे तीन लाख रुपये

घोड़ासहन में रेल ट्रैक पर बम प्लांट करने में ये दोनों फेल रहे थे। घोड़ासहन रेल ट्रैक ब्लास्ट करने के लिए ISI ने तीन लाख रुपये दिए थे। वक्त रहते पुलिस ने पटरी पर रखे बम को निष्क्रिय कर दिया था इसके बाद अरूण राम और दीपक राम को नेपाल बुलाया गया और जंगल में उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि कानपुर ट्रेन हादसे में भी मोतीराम पासवान का हाथ था और इसके पीछे भी ISI की साजिश हो सकती है।

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। अब इस मामले में यूपी एटीएस पूछताछ के लिए मोतिहारी रवाना हो गई है और IB और रॉ की टीम भी जल्द पूछताछ करने वाली है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement