Friday, April 19, 2024
Advertisement

दर्दनाक: रेलवे ट्रैक के पास मृत पड़ी थी मां, दूध पीने के लिए रो रहा था भूखा बच्चा

मध्य प्रदेश के दामोह से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर और इसके पीछे की कहानी विचलित कर देने वाली है। दामोह में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ था और...

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 25, 2017 14:12 IST
Mother Damoh- India TV Hindi
Mother Damoh

दामोह: मध्य प्रदेश के दामोह से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर और इसके पीछे की कहानी विचलित कर देने वाली है। दामोह में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ था, और उसका लगभग डेढ़ साल का बेटा उसके शव से लिपटकर महिला का दूध पी रहा था। यह दर्दनाक घटना बुधवार सुबह की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का शव भोपाल से लगभग 250 किलोमीटर दूर दामोह में एक रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था। सुबह जब लोगों की नजर इसपर गई तो सामने एक दर्दनाक मंजर था। भूख से बेहाल महिला का बेटा अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा था और बार-बार उसका दूध पीने की कोशिश कर रहा था। बच्चे के हाथ में एक बिस्किट भी था जो शायद उसे उसकी मां ने दिया था।

शायद मां ने की थी बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश

पुलिस को मुताबिक, महिला या तो ट्रेन से गिर गई होगी या टकरा गई होगी। उसके सिर में चोट लगी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा इसलिए बच गया क्योंकि उसकी मां ने उसे गोद में लिया हुआ था। यह भी लगता है कि दुर्घटना के बाद मां थोड़ी देर जिंदा रही होगी और अपने बेटे को दूध पिलाने की कोशिश की होगी। जब पुलिस मां की लाश को वहां से ले जा रही थी, तो बच्चे के जार-जार रोने से वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।

10 रुपये के लिए ऐडमिट नहीं कर रहा था हॉस्पिटल
जब मां की लाश और बेटे को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब अस्पताल वालों ने कथित रूप से 10 रुपये की ऐडमिशन फीस के लिए बच्चे को भर्ती करने से इंकार कर दिया। आखिर एक वॉर्ड बॉय ने पैसे दिए तब जाकर बच्चा ऐडमिट हो पाया। अभी बच्चा बाल गृह में है। पुलिस उसके किसी परिजन या रिश्तेदार के बारे में पता लगा रही है। पुलिस को महिला के शव के पास एक पर्स पड़ा मिला है और वही उसके पास एकलौता सुराग है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement