Friday, March 29, 2024
Advertisement

कानपुर ट्रेन हादसा: बूढी मां की छड़ी ने बचाई परिवार की जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक बूढी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक परिवार के 7 सदस्यों की जान बचाई।

Bhasha Bhasha
Published on: November 21, 2016 17:36 IST
Kanpur Rail Accident | PTI- India TV Hindi
Kanpur Rail Accident | PTI

पटना: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक बूढी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक परिवार के 7 सदस्यों की जान बचाई। मुजफ्फरपुर के एक व्यवसायी मनोज चौरसिया का परिवार इंदौर से इस ट्रेन की बीएस1 बोगी में सवार होकर पटना आ रहा था। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

चौरसिया ने बताया कि उक्त ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगी में फंस जाने पर हमने दुर्घटना के एक घंटे बाद अपनी मां की छड़ी से बोगी की खिड़की का शीशा तोड़ा और बोगी से बाहर आ पाए। मां की छड़ी ने पूरे परिवार की जान बचा ली। चौरसिया की बूढ़ी मां दहशत के कारण कुछ भी नहीं बोल सकीं। वह उस जान बचाने वाली छड़ी की मदद से चलती रही हैं। इस बोगी में उनके साथ सफर कर रही चौरसिया की पत्नी नंदनी ने बताया कि कोच के अटेंडेंट और कुछ अन्य यात्रियों की बोगी के भीतर ही मौत हो गई।

इन्हें भी पढ़ें:

चौरसिया की पत्नी ने कहा कि बचाव दल के वहां पहुंचने से पहले वे सब खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए। मौत उन्हें छू कर निकल गई। इस हादसे के बाद चौरसिया का परिवार भी विशेष ट्रेन के जरिए सोमवार की सुबह 4.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचा। हादसा पीड़ित यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन जिस समय यहां पहुंची उस समय जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल स्वयं पटना जंक्शन पर मौजूद थे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement