Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दुनिया में सर्वाधिक मोबाइल कनेक्शन वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर

मोबाइल फोन कनेक्शन के मामले में भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है और साल 2015 की तीसरी तिमाही में देश में प्रति सेकेंड 1. 75 कनेक्शन लिए गए।

Bhasha Bhasha
Updated on: April 12, 2017 20:16 IST
cellphone- India TV Hindi
cellphone

नई दिल्ली: मोबाइल फोन कनेक्शन के मामले में भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है और साल 2015 की तीसरी तिमाही में देश में प्रति सेकेंड 1. 75 कनेक्शन लिए गए।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत मोबाइल फोन कनेक्शन के मामले में दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है और इसका बढ़ना जारी है।

उन्होंने इस बारे में ब्योरा उपलब्ध कराया, जिसके मुताबिक वर्ष 2015 में चीन में करीब 129 करोड़, भारत में 100 करोड़ और अमेरिका में 38 करोड़ कनेक्शन थे जबकि वर्ष 2013 में यह क्रमश: 122 करोड़, 88.6 करोड़ और 31 करोड़ थे।

सिन्हा ने देश में मोबाइल फोन कनेक्शन के बारे में बताया कि वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारत में करीब 1. 39 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन लिए गए, जो प्रति सेकेंड 1.75 कनेक्शन थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement