Friday, April 26, 2024
Advertisement

Gurmeet Ram Rahim Case Video: पंचकूला हिंसा में 30 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार देने के बाद पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा की आग दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आगजनी की खबर है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 26, 2017 7:53 IST
Ram rahim- India TV Hindi
Image Source : PTI Ram rahim

पंचकूला: दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  सिंह को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा फैल गई। समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई। इसमें 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा की आग दिल्ली तक पहुंच गई। दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई। शाहदरा इलाके में डेरा समर्थकों ने डीटीसी की एक बस में भी आग लगा दी । शिष्या के यौन शोषण के मामले में पंचकूला की CBI कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में हिंसा हुई। पंचकूला में हुई हिंसा में 28 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पंजाब और हरियाणा में इमरजेंसी जैसे हालात है। बाबा राम रहीम के समर्थकों ने पंचकूला के आयकर भवन में आग लगा दी। वहीं भीड़ ने कई गाड़ियां भी फूंक दी है। फैसला आते ही कोर्ट परिसर के बाहर बाबा  के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया । फैसले का ऐलान होते ही बाबा राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए। 

लाइव अपडेट

  • राज्य सरकार नुकसान की भरपाई करेगी-रामनिवास, गृह सचिव, हरियाणा
  • सिरसा शहर को सेना के हवाले किया गया
  • पंचकूला में सेना की 6 टुकड़ियां तैनात
  • हिंसा पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है
  • पंचकूला शहर में हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत
  • डेरा प्रमुख राम रहीम को हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल लाया गया
  • दिल्ली में सात जगहों पर आगजनी की खबरें
  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश, 'राम रहीम की सारी प्रॉपर्टी को सरकार जब्त करे'

Delhi fire visual

Image Source : INDIATV
Delhi fire visual

  • दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगाई आग
  • डेरा समर्थकों ने दिल्ली के शाहदरा में डीटीसी बस में आग लगाई
  • दिल्ली तक पहुंची हिंसा की आग
  • हिंसा में 10 लोगों की मौत की खबर
  •  पंचकूला पुलिस, मीडिया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आग लगाई
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिजली घर में आग लगाने की खबर है
  • डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

panchkula voilence

Image Source : INDIATV
panchkula voilence

  • सिरसा में राम रहीम के डेरे के अंदर भी आगजनी की खबर
  • हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शांति की अपील की
  • हिंसा के बाद हरियाणा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई
  • हिंसा के बाद पंचकूला में भी कर्फ्यू लगाया गया

Panchkula voilence

Image Source : INDIATV
Panchkula voilence

  • सिरसा में मीडियाकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला
  • 120 जगहों पर हिंसा और पत्थरबाजी
  • पंजाब में पांच जिलों में कर्फ्यू लगाया गया
  • संगरूर में बिजली घर और तहसील दफ्तर में आग
  • फैसला आने के एक  घंटे के अंदर 56 जगहों पर हिंसा
  • पंचकूला में हिंसा में तीन लोगों की मौत
  • पंचकूला में हिंसा को देखते हुए सेना बुलाई गई
  • पंचकूला में बाबा के समर्थकों ने आयकर भवन में आग लगाई
  • पंजाब में डेरा समर्थकों ने 3 रेलवे स्टेशनों को फूंका
  • बटिंडा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया

लाइव वीडियो

आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को यौन शोषण के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। बाबा राम रहीम को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। बाबा राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उन्हें अंबाला सेट्रल जेल में ले जाया जा सकता है। अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच उनका मेडिकल जांच कराया जा रहा है। सेना अपनी हिरासत में उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल लेकर जाएगी। वहीं रोहतक जेल भी भेजे जाने की चर्चा है। वहीं इस केस में फैसला आते ही कई शहरों की बिजली काट दी गई है। 

सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर

हालात की गंभीरता को देखते हुए 180000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है जिनमें 5000 रिजर्व फोर्स के अलावा दूसरे राज्यों में मौजूद 5000 अन्य अर्धसैनिक बलों की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही सेना को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इससे पहले  राम रहीम सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय से सुबह नौ बजे पंचकूला के लिए रवाना हुए थे और पांच घंटे के बाद वह अदालत पहुंचे। अदालत की ओर से फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

रेप का मामला सही पाया गया 

जानकारी के मुताबिक बाबा राम रहीम पर धारा 376 (रेप) का मामला सही पाया गया है। 2007 में सीबीआई ने इस केस में बाबा राम रहीम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आपको बता दें कि वर्ष 2002 में उनकी शिष्या ने हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को चिट्ठी भेजी थी जिसके बाद कोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement