Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आज संसद के केंद्रीय कक्ष में GST पेश करने का अभ्यास करेगी सरकार

उल्लेखनीय है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संसद के केंद्रीय कक्ष में पेश होगा जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी शामिल होंगे।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 28, 2017 9:50 IST
GST- India TV Hindi
GST

नई दिल्ली: ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (GST) को 30 जून को पेश किये जाने से पहले आज संसद के केंद्रीय कक्ष में बड़ा अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि यह अभ्यास कल 10 बजे रात को आयोजित किये जाने का कार्यक्रम हैं। यह अभ्यास संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार या संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एस एस आहलुवालिया या सचिव राजीव यादव की निगरानी में हो सकता है। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में वित्त मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संसद के केंद्रीय कक्ष में पेश होगा जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement