Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

VIDEO: आरुषि हत्याकांड पर मां नूपुर और पापा राजेश तलवार ने कही ये बात

जेल में ये नुपूर का इकलौटा इंटरव्यू है। नुपूर से ये बातचीत वर्तिका नंदा ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की तरफ से की थी। सुनिए उस दौरान नुपूर ने बेटी आरुषि हत्याकांड को लेकर क्या-क्या कहा था..कैसे बयां किया था बेटी की मौत का दर्द।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: October 13, 2017 10:54 IST
Rajesh-Nupur-Talwar- India TV Hindi
Rajesh-Nupur-Talwar

नई दिल्ली: आरुषि मर्डर केस में सबूतों और गवाहों की मुकम्मल कड़ियां नहीं जुड़ने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को राजेश तलवार और नूपुर तलवार को बरी कर दिया था। ये दोनों आज गाजियाबाद की डासना जेल से रिहा हो जाएंगे। आज हम आपको आरुषि की मां नुपूर तलवार का वो इंटरव्यू दिखाने जा रहे हैं जो उन्होंने गाजियाबाद की डासना जेल में बंद रहने के दौरान दिया था। जेल में ये नुपूर का इकलौटा इंटरव्यू है। नुपूर से ये बातचीत वर्तिका नंदा ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की तरफ से की थी। सुनिए उस दौरान नुपूर ने बेटी आरुषि हत्याकांड को लेकर क्या-क्या कहा था..कैसे बयां किया था बेटी की मौत का दर्द। ये भी पढ़ें: राम रहीम की लाडली हनीप्रीत की करतूतों से हटा पर्दा, सहेली ने खोल दिए सारे राज़

आरुषि की मम्मी का दर्द

  • 'आरुषि के जाने के बाद सिर्फ दर्द देखा..कोई खुशी नहीं आई'
  • 'अपनी भावनाओं को कविताओं के जरिए बयां करती हूं'
  • जेल में आरुषि के लिए मां नूपुर तलवार ने कविता लिखी
  • नूपुर ने जेल में 'सिर्फ चुप्पी' और आरुषि कविता लिखी
  • 'जेल में समय काटना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता है'
  • 'भगवान ने हमें इस दर्द और दुख के लिए क्यों चुना ? '
  • 'मन बहलाने के लिए दिन में किताबें पढ़ती-लिखती हूं'
  • 'अपना दर्द लिखने से मेरे दिल को बहुत सुकून मिलता है'
  • 'हम तो खुद पीड़ित हैं और हमें ही जेल कैसे हो गई '
  • 'जेल में सभी कैदियों ने मुझे इज्जत और प्यार दिया'
  • 'आरुषि के साथ बिताए पल फिल्म सरीखा दिखते हैं'
  • 'पहले आरुषि दूर गई..अब जेल में रहकर अपनों से दूर हो गए'
  • एक न एक दिन न्याय मिलेगा-सच्चाई हमारे साथ-नूपुर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement