Friday, March 29, 2024
Advertisement

तमिलनाडु: पटाखों के गोदाम में आग लगी, 6 महिलाओं समेत 8 की मौत

तमिलनाडु शहर में एक थोक की दुकान में गुरुवार को पटाखों में आग लगने की वजह से 6 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए...

IANS IANS
Published on: October 20, 2016 20:47 IST
Representative Image | PTI- India TV Hindi
Representative Image | PTI

शिवकाशी: तमिलनाडु शहर में एक थोक की दुकान में गुरुवार को पटाखों में आग लगने की वजह से 6 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। शिवकाशी पूर्व पुलिस स्टेशन के प्रमुख आर. पेरूमल ने बताया, ’हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब ट्रक पर पटाखे लादे जा रहे थे, वहीं एक बंडल में आग लगने से कई विस्फोट हुए।’

देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले का शिवकाशी शहर पटाखों और माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है। पेरूमल ने कहा, ’दुर्भाग्य से, मरने वालों में से अधिकांश भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की दुकान के बगल में स्थित चिकित्सा केंद्र से थे। एक बंडल में चिंगारी लगने से ट्रक और दुकान में विस्फोट हुआ और आग तेजी से आसपास फैल गई।’

दुकान में पटाखों में आग लगने और ट्रक में विस्फोट के कारण इलाका धुंए से भर गया। ट्रक के डीजल टैंक में भी आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘हमने एजेंसी के मालिक और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement