Friday, March 29, 2024
Advertisement

महोबा के पास पटरी से उतरे महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे, कई घायल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से गुरुवार तड़के एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में करीब 10 लोग

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 30, 2017 12:45 IST
Mahakushal Express- India TV Hindi
Mahakushal Express

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में देर रात महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से 52 लोग घायल हो गये। प्रदेश सरकार ने इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रपए और मामूली रूप से जख्मी मुसाफिरों को 25-25 हजार रपये की मदद का एलान किया है। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून-व्यवस्था: दलजीत सिंह चौधरी ने यहां बताया कि जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे देर रात करीब ढाई बजे महोबा जिले के कुलपहाड़ स्थित सूपा गांव के पास पटरी से उतर गये।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो लोगों को रेफर किया गया है जबकि बाकी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चौधरी ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ता, एम्बुलेंस, यूपी-100 के कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीम भी घटनास्थल पहुंची। घटना के कारणों की जांच चल रही है।

इस घटना के पीछे आतंकवादी तत्वों का हाथ होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या इस प्रकार का कोई संदिग्ध मामला नजर नहीं आ रहा है। हालांकि हर तरह से जांच की जा रही है। बहरहाल, रेल अधिकारी ही जांच करेंगे कि किन कारणों से ट्रेन पटरी से उतरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लेने के लिये स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर भेजा है। सिंह राहत कार्यों पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • झांसी: 0510-1072
  • ग्वालियर: 0751-1072
  • बांदा: 05192-1072
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
  • नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
  • हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
  • हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement