Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन बॉर्डर पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ईरान-इराक में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। रविवार रात ईरान-इराक सीमा पर आए 7।3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 530 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 18, 2017 10:05 IST
 earthquake- India TV Hindi
earthquake

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन बॉर्डर पर आज तड़के सुबह 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 आंकी गई है। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि इस भूकंप से कहीं किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र भारत चीन के बॉर्डर क्षेत्र में था, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच की जा रही है।

उधर भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि भूकंप सुबह 4 बजकर, 14 मिनट पर आया था। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ईरान-इराक में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। रविवार रात ईरान-इराक सीमा पर आए 7।3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 530 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।

भूकंप से ईरान में 407 लोगों की मौत हो गई और 7,460 अन्य घायल हो गए। वहीं, इराक के गृह मंत्रालय के अनुसार देश के उत्तरी कुर्द क्षेत्र में भूकंप से कम से कम सात लोगों की जान गई है और 535 अन्य घायल हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के बिल्कुल हालिया माप के अनुसार भूकंप इराक के पूर्वी शहर हलबजा के 31 किलोमीटर बाहर 23.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement