Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उबर से दिल्ली के छात्र को मिला 71 लाख रूपये की नौकरी का प्रस्ताव

नयी दिल्ली: डेल्ही टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी :डीटीयू: के एक छात्र को अमेरिका स्थित टैक्सी एग्रीगेटर उबर से 1,10,000 अमेरिकी डॉलर :करीब 71 लाख रूपये: का सालाना पैकेज मिला है। वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 17, 2017 14:08 IST
sidharth-Uber- India TV Hindi
sidharth-Uber

नयी दिल्ली: डेल्ही टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी :डीटीयू: के एक छात्र को अमेरिका स्थित टैक्सी एग्रीगेटर उबर से 1,10,000 अमेरिकी डॉलर :करीब 71 लाख रूपये: का सालाना पैकेज मिला है। वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र रहा सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस का अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है।

सिद्धार्थ ने बताया कि उबर टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक लाख दस हजार यूएस डॉलर (73 लाख रुपये लगभग) का मूल वेतन और वर्ष में लगभग इतना ही स्टॉक और शेयर और अतिरिक्त लाभांश देने की बात कही है। यह कुल मिलाकर लगभग सवा करोड़ होगा।

इस उपलब्धि पर सिद्धार्थ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता, बल्कि इसमें सभी की भूमिका है। 22 साल के सिद्धार्थ के पिता एक कंसल्टेंट हैं जबकि मां एक फ्रीलांस ट्रांसक्राइबर हैं।

ज्ञात हो कि 2015 में डीटीयू के ही छात्र चेतन कक्कड़ को गूगल ने सवा करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। सिद्धार्थ डीटीयू से बीटेक कंप्यूटर साइंस फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।

इस नौकरी को सिद्धार्थ अक्टूबर महीने में सेंट फ्रांसिस्को में ज्वाइन करेंगे। सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले साल इस कंपनी में इंटर्नशिप की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement