Friday, March 29, 2024
Advertisement

तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में बारिश की संभावना

चेन्नई: तमिलनाडु, पुडुचेरी व केरल के विभिन्न स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु व पुडुचेरी में समुद्री तूफान का भी अंदेशा है,

IANS IANS
Published on: December 02, 2016 14:34 IST
Rain- India TV Hindi
Image Source : PTI Rain

चेन्नई: तमिलनाडु, पुडुचेरी व केरल के विभिन्न स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु व पुडुचेरी में समुद्री तूफान का भी अंदेशा है, जिसके चलते मछुआरों को शुक्रवार रात समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ बंगाल की खाड़ी से शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के तटीय इलाकों में सक्रिय हो गया। इसकी वजह से तमिलनाडु व केरल के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि इन राज्यों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश का अंदेशा है।

तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटीय भागों में शुक्रवार रात तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटीय इलाकों में हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। तमिलनाडु व पुडुचेरी में समुद्र की स्थिति जोखिमपूर्ण रह सकती है, जिसे देखते हुए मछुआरों को शुक्रवार रात तक समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement