Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

एटीएम से जाली नोट निकलने के मामले में दोषियों की पहचान हुई

राष्ट्रीय राजधानी के एक एटीएम से 2,000 रुपये के जाली नोट निकलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने इस कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर ली है।

IANS IANS
Published on: February 22, 2017 23:03 IST
ATM FAKE NOTE- India TV Hindi
ATM FAKE NOTE

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के एक एटीएम (ATM) से 2,000 रुपये के जाली नोट निकलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने इस कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। प्राथमिकी के मुताबिक, घटना दक्षिणी दिल्ली की है जहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम से 2,000 रुपये के जाली नोट निकले, जिनमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ था। प्राथमिकी की प्रति आईएएनएस को मिली है। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नोटों में और भी कई प्रकार की स्पष्ट विसंगतियां हैं, जिनमें 'चूरन लेबल', 'पीके' लोगो तथा सीरियल नंबर की जगह '000000' लिखा हुआ है।नोट में जिस जगह पर 'गारंटेड बाई द सेंट्रल गवर्नमेंट' लिखा होता है, वहां 'गारंटेड बाई द चिल्ड्रन्स गवर्नमेंट' लिखा हुआ था। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रंजन सिंह ने आईएएनएस से कहा कि जिस वेंडर ने एटीएम को नकदी मुहैया कराई थी और जिसने एटीएम में जाली नोट डाले थे, उसकी पहचान कर ली गई है।यह पूछे जाने पर कि किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, सिंह ने कहा, "मामला अभी भी जांच के अधीन है। सबकुछ साफ होने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।"

कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव का काम करने वाले रोहित को एक एटीएम से ये जाली नोट मिले थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।अपनी शिकायत में रोहित ने कहा कि उन्होंने संगम विहार के तिगड़ी में तिराहे पर शाम 7.45 बजे के आसपास 8,000 रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम से मिले 2,000 रुपये के सभी नोट जाली निकले।

एटीएम में तैनात गार्ड को सूचना देने के बाद उन्होंने पुलिस से मामले की आधिकारिक तौर पर शिकायत की, जहां से एक उप निरीक्षक को एटीएम भेजा गया।उप निरीक्षक ने एटीएम से 2,000 रुपये का एक नोट निकाला, लेकिन वह भी जाली था। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। 

विशेषज्ञों का कहना है कि एटीएम मशीन से नोट की जगह कागज का एक टुकड़ा भी निकल सकता है, बशर्ते उसका आकार नोट की तरह हो। बीटीआई पेमेंट्स के प्रबंध निदेशक के.श्रीनिवास ने कहा, "तकनीकी रूप से यह सही है। एटीएम में नोटों की सुरक्षा विशेषताओं को पढ़ने की क्षमता नहीं होती। केवल आकार नोट की तरह होना चाहिए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement