Friday, April 26, 2024
Advertisement

...जब कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा अडाणी की जगह बोल गए आडवाणी

नई दिल्ली: लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की जुबान फिसल गयी और उनके मुंह से अडाणी की जगह आडवाणी नाम निकल गया। बाद में उन्होंने इसके लिए

Bhasha Bhasha
Updated on: March 21, 2017 19:37 IST
deepender hooda- India TV Hindi
deepender hooda

नई दिल्ली: लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की जुबान फिसल गयी और उनके मुंह से अडाणी की जगह आडवाणी नाम निकल गया। बाद में उन्होंने इसके लिए खेद भी जताया।

हुड्डा वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान जब राजग सरकार की नीतियों का जिक्र कर रहे थे तो उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार अंबानी और अडाणी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाती है वहीं गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।

ये भी पढ़ें

उन्होंने कई बार ये नाम बोले और इस बीच वह एक बार अडाणी की जगह आडवाणी भी बोल गये। हालांकि उन्हें तुरंत अपनी गलती समझ में आ गयी और इसके लिए उन्होंने खेद जताया।

इसी वक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सदन में आकर बैठे ही थे और अपनी गलती का एहसास होने पर हुड्डा ने कहा, आडवाणी जी जैसे नेताओं को देखकर और अधिक बोलने की प्रेरणा मिलती है और इसलिए भूलवश वह उनका नाम बोल गये।

सदस्यों के ठहाकों के बीच आडवाणी को मुस्कुराते देखा गया। इस बीच बीजद के तथागत सथपति ने यह भी कहा कि सदन के बाहर के लोगों के नाम यहां क्यों लिये जा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement