Thursday, April 25, 2024
Advertisement

BSF विवाद: तेज के बाद अब CRPF के जीत ने बयां किया दर्द

बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर यादव का बीएसएफ जवानों को खराब खाने की शिकायत वाले वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 12, 2017 9:27 IST
jeet-singh- India TV Hindi
jeet-singh

बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर यादव का बीएसएफ जवानों को खराब खाने की शिकायत वाले वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है।

इस नए वीडियो में सीआरपीएफ जवान जीत सिंह ने पीएम मोदी से अपील करते हुए अपना दर्द बयां किया है। जीत सिंह मथुरा के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने वीडियो में सेना के जवानों के मुकाबले कम सुविधाएं मिलने पर सवाल उठाया है।

जीत ने कहा कि सीआरपीएफ वाले इस देश के अंदर ऐसी कौन सी ड्यूटी है, जो वह नहीं करते हैं। लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव, यहां तक कि छोटे-मोटे ग्राम पंचायतों के चुनाव में भी ड्यूटी करते हैं। इसके अलावा वीआईपी सिक्योरिटी, वीवीआईपी सिक्योरिटी, संसद भवन, एयरपोर्ट, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारे, कोई भी ऐसी जगह नहीं, जहां सीआरपीएफ के जवान अपना योगदान न करते हों। 

उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज के टीचर्स को पचास से साठ हजार तनख्वाह मिलती हैं, छुट्टियां भी मिलती हैं लेकिन सीआरपीएफ जवानों को ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं।

जीत ने सीआरपीएफ जवानों को पेंशन नहीं मिलने का दर्द भी सामने रखा। जीत का कहना है कि सबसे कठीन ड्यूटी वो करते हैं लेकिन 20 साल की नौकरी के बाद जब वो घर लौटेंगे तो उन्हें क्या मिलता है...न एक्स सर्विसमैन की सुविधा, न कैंटीन की सुविधा...यहां तक कि मेडिकल की सुविधा भी नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा कि आर्मी को जितनी सुविधाएं मिलती है, हमें उससे ऐतराज नहीं, मिलनी चाहिए लेकिन हमारे साथ में भेदभाव क्यों हमको भी तो मिलनी चाहिए।

दोस्तों अगर मेरी इस बात से सहमत हों, तो इस वीडियो को जितना हो सके आगे बढ़ाओ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement