Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

टूट गया चंबा को पठानकोट से जोड़ने वाला एक करोड़ का पुल, बीच में फंसे रह गए कार और ट्रक

ईंट लदा एक मिनी ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फंसा है। चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "हमने जांच का आदेश दिया है। घायलों को चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 20, 2017 10:32 IST
himachal-bridge-collapse- India TV Hindi
himachal-bridge-collapse

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के चंबा कस्बे को पंजाब के पठानकोट से जोड़ने वाला कंक्रीट का बना महत्वपूर्ण पुल धराशायी हो गया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बना यह पुल किस कारण गिरा, यह अभी पता नहीं चला है। दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है।

ईंट लदा एक मिनी ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फंसा है। चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "हमने जांच का आदेश दिया है। घायलों को चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

पुलिस ने बताया कि रावी नदी पर बने इस पुल में टकराकर मिनी ट्रक सहित चार वाहन फंसे हुए हैं। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2005 में किया था। पुलिस ने बताया कि यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है।

15 साल पुराने इस ब्रिज का निर्माण नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने करवाया था। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब एक करोड़ खर्च हुए थे। उस वक्त इसके डिजाइन को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन किसी आला अफसर ने ध्यान नहीं दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement