Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मप्र: इंदौर में लगातार 98 घंटे तक चला भंडारा, विश्व रिकॉर्ड कायम

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 98 घंटे तक सतत चले भंडारे को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने विश्व कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी है। (देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक

Bhasha Bhasha
Updated on: October 16, 2016 15:47 IST
bhandara- India TV Hindi
bhandara

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 98 घंटे तक सतत चले भंडारे को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने विश्व कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दक्षिण-पूर्व एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने आज बताया कि नजदीकी कस्बे महू के सामाजिक संगठन साईं दमा श्वास नि:शुल्क उपचार संस्थान ने 11 अक्तूबर को दोपहर 03:30 बजे भंडारा शुरू किया, जो 15 अक्तूबर की शाम 05:30 बजे तक लगातार चला।

उन्होंने बताया कि इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे लंबी अवधि तक चले भोज के रूप में विश्व रिकॉर्ड की मान्यता दी है। इसके साथ ही, भंडारे का आयोजन करने वाले संगठन के नाम इस कीर्तिमान का प्रमाणपत्र जारी किया है।

विश्नोई ने बताया कि इस भंडारे में करीब 2,30,000 लोग शामिल हुए। भंडारे में अलग-अलग भारतीय व्यंजन परोसे गये थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement