Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Gurmeet Ram Rahim Case : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख दोषी करार, कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे बाबा

Gurmeet Ram Rahim Case Live पंजाब और हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के काफी अनुयायी हैं और इसे देखते हुये दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़

Abhishek Upadhyay Written by: Abhishek Upadhyay
Updated on: August 25, 2017 15:58 IST
gurmeet-ram-rahim-singh- India TV Hindi
gurmeet-ram-rahim-singh

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम पर साध्वी से यौन शोषण के आरोप पर पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है। अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी। डेरा प्रमुख पर उनकी एक पूर्व शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पंचकूला में लाखों की संख्या में डेरा समर्थक जमा हैं जो धारा 144 लगाने के बावजूद हटने को तैयार नहीं हैं तो सिरसा के तीन गांव-बाजेकां, शाहपुर बेगु और नेजियाखेड़ा में कर्फ्यू लगा है। हालांकि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार के बाद आधी रात के बाद समर्थकों को हटाने का काम शुरू हुआ। कोर्ट के निर्देश के बाद खुद राम रहीम ने भी एक वीडियो मैसेज जारी कर समर्थकों से लौटने की अपील की लेकिन इस अपील का कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि जब धारा 144 लगी है तो फिर इतने समर्थक कैसे जमा हो गए। ये भी पढ़ें: क्या है गुरमीत सिंह से बाबा राम रहीम बनने का सच, कैसे बने डेरा के प्रमुख?

लाइव अपडेट्स

-पंचकूला CBI कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी करार दिया

-बाधा पहुँचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो, जरुरत पड़ने पर हथियार चलाने में संकोच न करें, नेता-धर्मगुरु कोई भी भड़काऊ बयान दे तो उन पर कार्यवाही करें। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट कहा
-पंचकूला में हेलिकॉप्टर से की जा रही निगरानी
-हरियाणा के DGP बीएस संधू ने कहा, गुरमीत राम रहीम के काफिले की सिर्फ दो कारों को पंचकूला में आने की इजाज़त
-अंबाला में नेशनल हाइवे 1 पर पुलिस और डेरा समर्थकों में झड़प, रास्ते से हटाने को लेकर हुई झड़प, हजारों की तादात में जुटे है समर्थक
-नरवाना के पास बाबा राम रहीम की काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं

-डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब सरकार ने राज्य में तैनात सुरक्षाबलों की प्रारंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी
-दोनों राज्यों की सरकारों ने गृह मंत्रालय को पंचकुला, सिरसा, लुधियाना, जींद और चंडीगढ़ में सुरक्षाबलों की तैनाती के बारे में दी जानकारी
-180000 सुरक्षाबलों की तैनाती,5000 रिजर्व फोर्स के अलावा दूसरे राज्यों में मौजूद 5000 अन्य अर्धसैनिक बलों की टीमों को रखा गया है एलर्ट मोड पर
-दोनों राज्यों में लोगों की भीड़ पर लगातार नजर बनाए हुए है केन्द्र सरकार
-चेतावनी के बाद भी पंचकूला से हिलने को तैयार नहीं हैं डेरा प्रमुख के अनुयायी
-राम रहीम की पेशी के चलते पंजाब और हरियाणा में खराब हालात को देखते हुए जम्मू से जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जीरकपुर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगें
-डेरा प्रमुख सड़क के रास्‍ते पंचकूला जा रहे हैं, गुरमीत राम रहीम के साथ है सैकड़ों गाड़ियों का काफिला
-डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम पर यौन शोषण केस में फैसला आएगा
-पंचकूला की विशेष CBI अदालत यौन शोषण केस में फैसला सुनाएगी
-बाबा राम रहीम पर फैसला दोपहर 2.30 बजे तक आने की संभावना
-CBI कोर्ट ने फैसला सुनने के लिए राम रहीम को मौजूद रहने को कहा
-फैसला सुनने के लिए राम रहीम को हेलीकॉप्टर से पंचकूला लाया जाएगा
-डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा और पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
-पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट, SMS पर रोक
-पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में संवेदनशील जगहों पर सेना भी अलर्ट, ड्रोन से नजर
-हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस की 3 दिन की छुट्टियां रद्द, 2 दिन तक स्कूल बंद
-हरियाणा जाने वाले वाहनों की जांच जारी, सिरसा के आसपास के गांवों में कर्फ्यू
-रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली 29 ट्रेनें रद्द की
-पैरामिलिट्री फोर्सेस की 53 कंपनियां और हरियाणा पुलिस के 50,000 जवान तैनात

हरियाणा और पंजाब में 72 घंटे तक इंटरनेट बंद

पंजाब और हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के काफी अनुयायी हैं और इसे देखते हुये दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अगले 72 घंटे तक रोक रहेगी और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने पंचकुला के लिए बस और रेल सेवा भी रोक दी है।

'फैसला खिलाफ आया तो खून बहा देंगे, मर मिटेंगे'

दिल्ली से पंजाब और हरियाणा जाने वाली 29 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। बस सर्विस बंद है। हजारों मुसाफिर फंसे हैं और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। स्कूल और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है। पंचकूला और सिरसा के लोग डर के कारण अपने घरों में कैद हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि राम रहीम के सपोर्टर्स खुलेआम खून खराबे की धमकी दे रहे हैं और हिंसा की बातें कर रहे हैं। धमकी देने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएं भी हैं। महिलाओं ने राम रहीम के सपोर्ट में नारे लगाए और कह- सीने पर गोली खाने के लिए घर से निकले हैं...बाबा को सज़ा हुई तो सिर कटवा लेंगे...खून की नदियां बहा देंगे...

डेरा प्रमुख ने की शांति की अपील

प्रशासनिक तंत्र के लिये हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि राम रहीम सिंह ने आज कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। उन्होंने अपने अनुयायियों से भी शांति बनाये रखने की अपील की है। डेरा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है। मेरी पीठ में हालांकि दर्द है, बावजूद इसके मैं कानून का पालन करते हुये अदालत जाउंगा। मेरी ईर में पूरी आस्था है। हर किसी को शांति बनाये रखनी चाहिये। डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर 2002 में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। राम रहीम सिंह द्वारा कथित तौर पर दो साध्वियों के यौन उत्पीड़न को लेकर अनाम चिट्ठियों के सामने आने के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया था। डेरा प्रमुख ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।

पंचकूला की सड़कों पर राम रहीम के हजारों समर्थक

चंडीगढ़ के पास पंचकुला में महिलाओं और बुजुर्गों समेत हजारों डेरा समर्थक पहुंच रहे हैं और वहां पार्कों और खुले स्थानों पर जमे हुये हैं। डेरा अनुयायियों के आने का सिलसिला अभी जारी है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो यह सुनिश्चित करने के लिये व्यापक पुलिस बंदोबस्त किये गये हैं। हरियाणा के सिरसा में डेरा मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बरकार रखने में पुलिस की मदद के लिये केंद्र से 150 कंपनी अर्धसैनिक बल भेजे हैं। अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में 100 से ज्यादा जवान होते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement