Friday, March 29, 2024
Advertisement

म्यूटेशन का कमाल, पैदा हुई एक आंख-एक कान वाली बकरी, लोग मान रहे भगवान

इस बकरी के बच्चे के ज्यादा समय तक जिंदा रहने की उम्मीद बहुत ही कम होती है। लेकिन गांव वाले इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। इस बकरी के बच्चे को दूर दूर से लोग देखने आ रहे हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 19, 2017 14:12 IST
One_Eye_Goat- India TV Hindi
One_Eye_Goat

नई दिल्ली: आजकल एक बकरी का बच्चा असम के एक गांव में खबरों में बना हुआ है। दरअसल बकरी के इस बच्चे को साइलापिया नाम का एक दुर्लभ बर्थ डिफैक्ट है। इस डिफैक्ट के साथ पैदा होने का यह मतलब है कि उसकी एक ही आंख और एक ही कान होगा, डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह के डिफैक्ट के साथ जन्म लेने वाले इस बकरी के बच्चे के ज्यादा समय तक जिंदा रहने की उम्मीद बहुत ही कम होती है। लेकिन गांव वाले इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। इस बकरी के बच्चे को दूर दूर से लोग देखने आ रहे हैं। (ये भी पढ़ें: अब मोबाइल से भी सस्ते में आप खरीद सकते हैं अपना घर, जानें कैसे)

 
मैट्रो न्यूज के मुताबिक बकरी के मालिक मुखुरी दास का कहना है- '' मैं तो इसे देखकर सतके में आ गया था। यह किसी चमत्कार की तरह है और लोग इसे दूर दूर से देखने आ रहे हैं। मुखुरी दास ने बताया कि बकरी के इस बच्चे की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है और वह उसे एक सामान्य बकरी की ही तरह ख‍िला रहे हैं।

बकरी के मालिक को यकीन है कि उनके घर में इस बकरी के जन्म के बाद अच्छा समय शुरू होगा और उनकी किस्मत भी सुधर जाएगी। वे इस बात से खुश हैं कि इस बकरी के बच्चे को देखने बहुत से लोग आ रहे हैं, जिससे कि वे लोग मशहूर हो रहे हैं।

अगले स्लाइड में देखें एक आंख वाली बकरी का वीडियो और जानें क्या होता है म्यूटेशन....

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement