Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उप्र : अखिलेश यादव ने किया बांध का शिलान्यास, चेक बांटे

लखनऊ /झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को झांसी के एरच में बहुउद्देशीय बांध परियोजना और आर्मी स्कूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ने

IANS IANS
Updated on: May 19, 2015 19:54 IST
अखिलेश यादव ने किया...- India TV Hindi
अखिलेश यादव ने किया बांध का शिलान्यास, चेक बांटे

लखनऊ /झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को झांसी के एरच में बहुउद्देशीय बांध परियोजना और आर्मी स्कूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ने यूपी सरकार से ज्यादा काम करने का वादा किया था, लेकिन केंद्र ने किसानों के लिए एक भी पैसा नहीं दिया है। अखिलेश ने कहा, "यूपी सरकार बर्बाद फसल होने से सुसाइड करने वाले किसानों के परिवारों को 7 लाख रुपये मुआवजा दे रही है, तो केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि वह 14 लाख रुपये मुआवजा दे।"

झांसी में अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते समय ये बातें कहीं। इस दौरान अखिलेश यादव ने आत्महत्या करने वाले 18 किसानों के आश्रितों को 7-7 लाख रुपये के चेक सौंपे।

अखिलेश ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य में सड़कों पर इतना इतना काम कभी नहीं हुआ है, जितना सपा सरकार में हुआ है। दूसरी सरकारें पेंशन बांटने में भेदभाव करती हैं, लेकिन सपा सरकार ने ऐसा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन सभी जरूरतमंदों को मिल रही है। लोहिया आवास का लाभ भी सभी गरीबों को मिल रहा है। बुंदेलखंड में विकास के लिए संसाधन की कमी नहीं होने देंगे।

गौरतलब है कि एरच बांध परियोजना बहुउद्देशीय परियोजना है। यह परियोजना कुल 750 करोड़ रुपये की है। एरच के जुझारपुर गांव में बांध के निर्माण के बाद 180 मेगावाट बिजली बनेगी। इसके साथ ही 1800 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। बांध बनाने का कार्य नवंबर 2016 तक पूरा हो जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement