Friday, March 29, 2024
Advertisement

एयर इंडिया के विमान की कजाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से नेवार्क जा रहे विमान की गुरुवार को कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी।

IANS IANS
Updated on: August 25, 2016 15:34 IST
air india- India TV Hindi
air india

मुंबई: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से नेवार्क जा रहे विमान की गुरुवार को कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारी ने बताया कि इस विमान ने रात लगभग दो बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और बाद में इसका मार्ग बदलकर सुबह 7.30 बजे इसकी कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी।

विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है।

अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का मार्ग बदला गया।

अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ ही घंटों में अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क पहुंचने वाला था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement