Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Air India फ्लाइट के कॉकपिट से धुआं निकलने के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

भुवनेश्वर जाने वाले एयर इंडिया के विमान के कॉकपिट में संदिग्ध रूप से धुआं उठने के कारण यहां के हवाई अड्डे पर इसे लौटने के लिए बाध्य होना पड़ा। विमान में 155 यात्री सवार थे। नयी दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग ह

Bhasha Bhasha
Updated on: May 22, 2017 17:27 IST
air india- India TV Hindi
air india

मुम्बई: भुवनेश्वर जाने वाले एयर इंडिया के विमान के कॉकपिट में संदिग्ध रूप से धुआं उठने के कारण यहां के हवाई अड्डे पर इसे लौटने के लिए बाध्य होना पड़ा। विमान में 155 यात्री सवार थे। नयी दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयर इंडिया के मुताबिक इसके विमान एआई 669 ने दोपहर सवा दो बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी लेकिन कॉकपिट में धुआं उठता देख इसके पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी।

विमान दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर पूरी आपातकालीन प्रक्रिया के तहत मुंबई में सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान की जांच अभियंत्रण विभाग की एक टीम कर रही है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है और विमान जल्द ही भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement