Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को राहत नहीं, Air India ने रद्द किया मुंबई से दिल्ली का टिकट

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट फिर से कैंसिल कर दिया है। टिकट मुंबई से दिल्ली के लिये बुक कराया गया था। गायकवाड़ ने बुधवार सुबह 8 बजे की

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 28, 2017 18:11 IST
ravindra gaikwad- India TV Hindi
ravindra gaikwad

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट फिर से कैंसिल कर दिया है। टिकट मुंबई से दिल्ली के लिये बुक कराया गया था। गायकवाड़ ने बुधवार सुबह 8 बजे की फ्लाइट से दिल्ली आने के लिये टिकट बुक करवाया था लेकिन एयर इंडिया ने उनका टिकट कैंसिल कर किया।

इससे पहले भी एयर इंडिया और गो एयरवेज़ दिल्ली से पूना का टिकट कैंसिल कर चुकी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमले के बाद सभी घरेलू एयरलाइनों ने सांसद को उड़ान से प्रतिबंधित कर दिया था।

ये भी पढ़ें

सूत्रों ने कहा कि सांसद ने प्रतिबंध से पाबंदी से पहले एक टिकट खरीदी थी जिसे उनके सहयोगी स्टाफ ने मुंबई से दिल्ली की यात्रा के लिए कल सुबह के लिए बुक किया था। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि टिकट रद्द कर दी गई है।

बीते गुरूवार को एयर इंडिया के एक बुजुर्ग कर्मचारी पर हमले के बाद विवादों से घिरे शिवसेना सांसद पर अभूतपूर्व फैसले के तहत सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइनों ने प्रतिबंधित कर दिया था। घटना के एक दिन बाद एयर इंडिया ने सांसद की वापसी की टिकट रद्द कर दी थी। इसके बाद इंडिगो ने भी यह कदम उठाया जिससे मजबूर होकर सांसद को ट्रेन से महाराष्ट्र जाना पड़ा था।

हालांकि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद ने अपने आचरण के लिए माफी नहीं मांगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement